उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिल्सी-: थाना बिल्सी क्षेत्र के रिसौली गांव के बाहर भट्टे में झूंडों में 13/14 जनवरी 2025 को रिसौली गांव के रहने वाले रमाकांत का शव मिला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केके सरोज के पर्यवेक्षण मे चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के अंतर्गत थाना बिल्सी पुलिस ने शुक्रवार आज भट्टे मे झूंडो में मिले रमाकांत के शव का सफल अनावरण करते हुए थाना बिल्सी क्षेत्र के रिसौली मोहन पट्टी मे रहने वाली मृतक की पत्नी ओमवती व बेटा विनेश पुत्र रमाकांत और वीरपाल पुत्र रोशनलाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में वीरपाल पुत्र रोशनलाल ने बताया कि मैं अपने घर पर सो रहा था तभी मुझे बुलाने रमाकांत का लड़का विनेश मेरे घर आया । उसने बताया कि मेरे पापा रमाकांत ने कुंदे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मम्मी ने तुम्हें बुलाया है । इस पर वह विनेश के घर गया । तो फांसी के फंदे पर लटके रमाकांत को हम तीनों ने नीचे उतारा और हम तीनों ने मिलकर रमाकांत के शव को डनलप पर रखा और शव को लेकर गांव के बाहर भट्टे पर झूंडो में डाल आए । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद मृतक की पत्नी ओमवती, बेटा विनेश व वीरपाल पुत्र रोशनलाल को जेल भेजा है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।