Breaking News

लखीमपुर खीरी-: 04 अभियुक्तों को अवैध तमंचा, कारतूस व ई रिक्शा के बैट्रा सहित किया गिरफ्तार। 

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 तथा गुमशुदगी संख्या 57/2024 की घटना का थाना गोला पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 150 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज व वीडियो तथा ह्यूमन इनटेलीजेन्स की मदद से सफल अनावारण करते हुए शनिवार दिनांक 09.02.2025 को शातिर अभियुक्तगण बृजेश पासी पुत्र रमेश पासी पुत्र स्वामीदयाल पंचम पासी पुत्र स्व0 दुजई सर्व निवासीगण ग्राम पिपरिया झाऊ थाना भीरा जिला खीरी अक्षय पासी पुत्र सम्बारी लाल निवासी ग्राम मतईपुरवा थाना फूलबेहड जिला खीरी को रसूलपनाह नहर पुलिया थाना गोला खीरी को अवैध तंमचो के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण की निशादेही पर ई रिक्शा से लूटे गये 6 अदद बैटरा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर. मु0अ0सं0 73/2025 धारा 103(1)/238 बी0एन0एस0 2. मु0अ0सं0 74/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रमेश पासी 3. मु0अ0सं0 75/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंचम पासी 4. मु0अ0सं0 76/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अक्षय पासी पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध नियामनुसार कार्यवाही की जा रही है।

आप को बता दे दिनांक 01.02.2025 को वादी आरिफ उर्फ बबलू ने अपने भाई सकूर अली की गुमशुदगी की सूचना थाना गोला पर दी थी । जिसके पश्चात दिनांक 02.05.2025 को सकूर अली उपरोक्त का शव थाना क्षेत्रान्तर्गत कण्डवा नाले में मिला था। घटना के संबंध में तत्समय थाना गोला पर मु0अ0सं0 61/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!