Breaking News

जरीफनगर-: पुलिस ने किया खुलासा भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/जरीफनगर-: ज़िले की जरीफनगर पुलिस द्वारा ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर में एक व्यक्ति हरपाल पुत्र अतरसिंह की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए रजनेश उर्फ नन्हे (मृतक का सगा छोटा भाई) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वादी मुनीश पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कल्यान पुत्र बाबूराम,रामगुलाम पुत्र मदनलाल निवासीगण ग्राम मिर्जापुर मोहसनपुर व रोतास पुत्र देवन्द्र सिंह निवासी ग्राम आरिफपुर भगता नगला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था। दौरानें विवेचना तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक हरपाल पुत्र अतर सिंह निवासी एक शराबी प्रवृत्ति व हेकड़ किस्म का व्यक्ति था, जो शराब के नशे में अक्सर महिलाओं के साथ बद्तमीजी किया करता था। मृतक के विरुद्ध बलात्कार पास्को एक्ट SC /ST एक्ट के तहत जेल जा चुका है। मृतक हरपाल के दो भाई मुनीश व रजनेश उर्फ नन्हे हैं व मुनीश अपनी पत्नी और बच्चो के साथ गांव में बनें अपनें पुरानें घर में रहता है जबकि रजनेश उर्फ नन्हे और मृतक हरपाल गांव के बाहर अपनें घेर में रहते थे। मृतक हरपाल अक्सर शराब के नशे में अपने भाई रजनेश उर्फ नन्हे की पत्नी के कमरे में घुसकर उसके साथ बदतमीजी किया करता था व जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बना लेता था, रजनेश उर्फ नन्हे के विरोध करनें पर उसे भी मारता पीटता था । जब रजनेश उर्फ नन्हे नें अपनें बड़े भाई मुनीश को यह बात बताई और मुनीश नें भी विरोध किया तो वह मुनीश को भी मारता पीटता था, दोनों भाई मृतक हरपाल से डरते थे। यह बात गांव में आम है कि मृतक हरपाल अपनें दोनों भाईयों को मारता पीटता था और गांव में भी अक्सर लोगो से झगड़ता रहता था। अभियुक्त रजनेश उर्फ नन्हे उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जुर्म को स्वीकार कर किया पुलिस ने गिरफ्तार किया और अभियुक्त की निशांदेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद साडी को मृतक के घर में बने कमरे से बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में बताया कि दिनांक 2 फरवरी को मृतक हरपाल रात्रि में अपने घर पर था और शराब का सेवन किये हुए था । रात्रि में करीब 12.00 बजे के आस पास रजनेश उर्फ नन्हे शौच के लिये जंगल में गया हुआ था । मुनीश अपनें खेत में पानी लगाने गया हुआ था रजनेश उर्फ नन्हे की पत्नी नीता घर पर अकेली थी । मृतक हरपाल नें नशे में ही रजनेश उर्फ नन्हे की पत्नी नीता के कमरे में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था तभी रजनेश उर्फ नन्हे शौच से वापस आया उसने अपनी भाई का विरोध किया इसी बात पर दोनो भाईयो में मारपीट शुरू हो गयी, उसी मारपीट के दौरान रजनेश उर्फ नन्हे नें मृतक हरपाल को गिराकर उसके गले को दबाकर हत्या कर दी फिर साडी से उसके गले मे फंदा बनाकर घर के आगंन मे खडे नीम के पेड पर लटका दिया जब रजनेश को विश्वास हो गया कि हरपाल मर गया है तो उसके शव को उतार कर आंगन में डाल दिया । सुबह मुनीश के वापस आनें पर जब हरपाल को मरा हुआ देखकर मुनीश नें पुलिस को फोन कर सूचना दी मुनीश व उसके परिवार को सच्चाई का पता चल गया था, इसलिये मुनीश व उसके परिवार वालो नें 02 दिनों तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया केवल पंचायतनामा की कार्यवाही कराई थी दो दिन के बाद सलाह मश्वरा करके पुरानी रंजिश व झगडे के आधार पर कल्यान पुत्र बाबूराम,रामगुलाम पुत्र मदनलाल , रोतास पुत्र देवन्द्र सिंह उपरोक्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस ने अभियुक्त रजनेश उर्फ नन्हे पुत्र अतर सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

बाइट- एसपी ग्रामीण के०के० सरोज।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!