जरीफनगर-: करंट लगने से युवक की मौत दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/जरीफनगर-: खेत में ट्यूबवेल पर नया ट्रान्सफार्मर लगाने से पूर्व ट्राली में रखकर ट्रांसफार्मर चार्ज होने के उपरान्त ट्रान्सफार्मर से करंट लगने के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेजा।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव अफजलपुर बुधौती निवासी रक्षपाल का गांव के पास ही खेत है। जिसमें ट्यूबवेल का ट्रान्सफार्मर फुक गया था उसकी जगह नया ट्रान्सफार्मर मंगाया था जो खेत में ही ट्राली में रखकर चार्ज किया जा रहा था। मंगलवार को ट्यूबवेल के तार ट्रान्सफार्मर से जोड दिए थे लेकिन ट्यूबवेल नहीं चला तो राजेश उर्फ राधे (32) वर्ष पुत्र रक्षपाल ट्राली में चढ गया और डन्डे से ट्रांसफॉर्मर के तार को हिलाने लगा। इसी दौरान ट्रान्सफार्मर सहित ट्राली में हाईटेंशन करंट दौड़ गया और तड़पते हुए राजेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी नन्ही का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की दस पूर्व गांव कमालपुर जल्लूनगर से शादी हुई थी मृतक पर एक 4 वर्ष की बच्ची है। परिजनों के अनुसार राजेश उर्फ राधे को ट्राली में चढने से मना किया था लेकिन वह अपनी जिद के आगे नहीं माना और चढ गया इसी दौरान करंट से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बाइट- मृतक के परिजन।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।