उन्नाव-: संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विमल द्विवेदी ने किया शुभारम्भ।
उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: रवि दास जयंती पर सुमेरपुर विकास खंड के ग्राम ककरारी मे बसंत लाल अम्बेडकर द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व भाजपा नेता ने संत शिरोमणि रविदास जी की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री द्विवेदी ने उपस्थित क्षेत्र वासियो को रविदास जयंती की शुभकामनायें दी उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरुरत हुयी है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत मे जन्म लेते रविदास जी तो उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिसने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी रवी दास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया था, और सामाजिक विभाजन को पाटने का का काम किया था।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, केतन अवस्थी, अभिषेक तिवारी, परिमल मिश्रा जी सहित सैकड़ो ग्राम व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।