लखीमपुर खीरी-: कार गन्ने की ट्रॉली में घुसी, 4 युवकों की मौतः दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, हादसे में 3 की हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र मे ढखेरवा-निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास खड़ी गन्ने की ट्रॉली में कार की पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार युवक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। वह अपने एक दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे। हादसे में चौधरी पुरवा के संजय (24), रजनीश (19) और लखहा निवासी लवकुश (23) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉली का पंचर ठीक कर रहे सिंगाही कस्बा निवासी अंसार (26) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। कार में सवार चौधरी पुरवा के दिग्विजय (21), अरुण (19) और घनश्याम पुरवा निवासी रवि (24) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी निघासन पहुंचाया। निघासन कोतवाल महेश चंद के अनुसार, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। निघासन कस्बे के पटेल नगर निवासी शिवसागर के 22 वर्षीय बेटे दिग्विजय की हालत भी गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाया है।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।