उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के द्वारा जनपद को अपराध एवं भयमुक्त बनाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत निघासन सीओ महक शर्मा के नेतृत्व में पढ़ुआ एसओ निराला तिवारी, पढ़ुआ चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह, ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव के द्वारा अलग-अलग स्थान से चोरी किए गए 49 मोबाइलों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मामले में निघासन सीओ महक शर्मा ने बताया कि जनपद के अलग अलग स्थानों एवं साप्ताहिक बाजारों से मोबाइल चोरी एवं लूट की घटनाओं की सूचना पर पढ़ुआ पुलिस टीम के साथ सर्विलांस टीम की सहायता से झारखंड राज्य के जनपद साहिबगंज के थाना तीन पहाड़ इलाके के बाबूपुर निवासी गौतम महतो पुत्र कुलेश महतो, शिवसागर पुत्र अमृत महतो, जय कुमार पुत्र बीरू महतो सहित पंचायत भवन निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र बिहारी मण्डल को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों में दो बालिग और दो नाबालिग हैं, जिनके पास से लगभग 15 लाख की कीमत के कुल 49 मोबाइल बरामद किए गये हैं, चोर मोबाइल चोरी करके पश्चिम बंगाल और झारखंड में जाकर बेच देते थे।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।