Breaking News

बदायूं-: अपराध को बढ़ावा देता है नशा:- डॉ इत्तेहाद आलम। 

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: JIH के राष्ट्रीय सचिव, श्री मुहम्मद अहमद की अध्यक्षता में, सदभावना मंच बदायूं शहर की ओर से आरिफीन लॉन, में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसक का आरम्भ हमजा इम्तियाज के पवित्र कुरान की तिलावत से हुआ। श्री वहाबुद्दीन संयोजक “नशा मुक्ति समाज- हमारा संकल्प” 14/फरवरी 2025 से 23/फरवरी 2025 ने कार्यक्रम की उदघाटन भाषण देते हुए नशे से होने वाली हानियों पर प्रकाश डाला। श्री रामेश्वर शाक्य ने अपने विचार व्यक्त किए, श्री ज्ञान चंद टण्डन ने कहा नशे और भी हैं उन्हें मिटाएं जिस से हम गले मिल सकें। श्री अनिल यादव जी ने कहा कि नशे को ख़त्म करने के लिए हमें स्वयं प्रयास करना होगा। श्री मुन्ना लाल अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ने बताया नशा मुक्ति कैसे कराएं।

श्री पवन गुप्ता अध्यक्ष वार एसोसिएशन ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने की शुरुआत अपने घर से करें।डॉक्टर्स यूनियन के सचिव अजीत पाल सिंह ने कहा कि एक पल का नशा जीवन भर की सजा बन जाता है। श्री अधिवक्ता अनवर आलम ने कहा कि सबसे खतरनाक नशा सत्ता का नशा है। श्री यासीन अली उस्मानी ने कहा कि नशा बुराइयों की जननी है और यह हम सभी की समस्या है। श्रीमती शोभा फ्रांसिस ने कहा कि आज बच्चे भी नशे के आदी हो रहे हैं, इन्हें बचाने की जरूरत है। श्रीमती स्वर्ण लता ने कहा नशा हमारे लिए अभिशाप है, यह ऐसी बुराई है जिससे जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है।

श्री संदीप मिश्रा भूतपूर्व महासचिव वार एसोसिएशन ने कहा नशा मुक्त समाज बनाने के लिए स्वयं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।महिला शाखा पश्चिम उत्तर प्रदेश की सचिव श्रीमती संजीदा आलम ने कहा कि नशे की लत से कई बीमारियाँ होती हैं, उन्होंने कहा कि महिलाओं को नशे की लत को खत्म करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।

JIH के केन्द्रीय सचिव माननीय मुहम्मद अहमद ने कहा कि अल्लाह सर्वशक्तिमान ने मनुष्य को सर्वोत्तम संरचना पर बनाया है और उसे ऐसा दिमाग दिया है कि वह बड़े और शक्तिशाली प्राणियों को अपनी उंगलियों पर नचा सकता है, जब वह बुराई से पीड़ित होता है, तो वह अपने आप को सबसे निचले स्तर से नीचे गिरा देता है। उन्होंने कहा कि जब वह नशे में होता है तो सड़क के किनारे नालियों में पड़ा रहता है, आज उच्च शिक्षित वर्ग नशे का आदी है। आज पश्चिमी लोग अपने बच्चों से ज़्यादा जानवरों से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का आनंद लेने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है।

सुश्री शीबा ख़ान ने संचालन किया। श्री फरहत हुसैन ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया, श्री डॉ. एतिहाद आलम, श्री इम्तियाज अहमद, श्री सिराज अहमद, श्री सरफराज अहमद, श्री शादाब अहमद, श्रीअब्दुल मनान खान, श्री नाजिम अली, श्री शम्स आदिल ,कारी मुहम्मद तय्यब, श्रीमती असमा इम्तियाज, श्रीमती आयशा खान का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 200 महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!