उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: उझानी थाना क्षेत्र के कछला में स्थित मां भागीरथी गंगा घाट पर माघ पूर्णिमा पर बदायूँ के खेड़ा नवादा के रहने वाले युवक राधेश्याम पुत्र ओमकार अपने तहेरे भाई के साथ गंगा स्नान करने आया था। माघ पूर्णिमा पर कछला गंगा घाट पर भीड़ अधिक होने के कारण दोनों एक दूसरे से बिछड़ गये और दोनों ने अलग अलग गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के दौरान राधेश्याम गंगा में गहरे पानी में जाने से डूब गया।
जब बह शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। अगले दिन कछला शमशान घाट के पास राधे श्याम के परिजनो को कपड़े मिले। जिससे उसके गंगा में डूबने की पुष्टि हुई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गंगा में गोताखोरों से डूबे राधे श्याम को गंगा में तलाश कराने में जुट गई। रविवार को पांचवे दिन गंगा में डूबे राधेश्याम का शव गंगाघाट से दो किलो मीटर दूर खजुरारा गांव के पास गंगा में उतराता हुआ मिला। शव की सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राधेश्याम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।