Breaking News

बदायूं-: डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने 06 राजकीय नलकूपों के लिए किया स्थलों का चयन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली समिति ने सोमवार को आयोजित बैठक में छः राजकीय नलकूपों के लिए स्थलों का चयन किया। जिलाधिकारी ने राजकीय नलकूपों की स्थापना गुणवत्तापरक ढंग से कराने के निर्देश दिए। नलकूप स्थापना का कार्य अगले वित्तीय वर्ष से प्रारंभ हो जाएगा, जिससे किसानों को लाभ होगा।

कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित समिति की बैठक में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली समिति ने जनपद के 06 विधानसभाओं के माननीय विधायक गणों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर विचार कर राजकीय नलकूपों के लिए स्थलों के चयन को अंतिम रूप दिया, जिसकी कुल लागत करीब दो करोड़ 15 लाख रुपए आएगी। डीएम ने कहा कि राजकीय नलकूप की स्थापना होने से किसानों को सुविधा होगी।

अधिशासी अभियंता नलकूप सूर्य प्रकाश ने बताया कि जनपद में करीब 1416 राजकीय नलकूप है, जिनमें से 1193 चलित राजकीय नलकूप हैं। उन्होंने बताया कि काश्तकार से 15 मीटर वाई 15 मीटर की भूमि उसकी सहमति पर प्राप्त कर उस पर राजकीय नलकूप लगाया जाता है। जो की 17.50 हॉर्स पावर से 22.50 हॉर्स पावर की क्षमता का होता है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय खंड सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!