सभासदों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित शिकायती पत्र एसडीएम न्यायिक को दिया।
सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर अभद्रता करने का भी लगाया आरोप।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की नगर पंचायत सहावर में चल रहे तलैया के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर सभासदों ने आरोप लगाया है और इस आरोप के चलते नगर पंचायत सहावर के कई सभासदों ने ठेकेदार,व ईओ और सहावर नगर पंचायत की अध्यक्ष के खिलाफ मामले की शिकायत एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी को जिलाधिकारी मेधा रूपम के नाम संबोधित शिकायती पत्र देकर की है और इस शिकायत के आधार पर निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि कासगंज जनपद की नगर पंचायत सहावर के द्वारा वार्ड न.15 में बसेली वाली तल्यया का सौंदर्य करण कराने के लिए का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। और इस निर्माण कार्य के दौरान नगर पंचायत के सभासदों ने घटिया सामग्री का प्रयोग करने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है और इस विरोध के चलते आज सभासद कासगंज जनपद के कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने सहावर नगर पंचायत की अध्यक्ष, व ईओ और ठेकेदार के खिलाफ एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी के नाम संबोधित एसडीएम न्यायिक विनोद जोशी को दिया।
शिकायती पत्र में निर्माण कार्य में ठेकेदार व ईओ सहावर और नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान पर मानक के अनुसार कार्य ना कराने का आरोप लगाया। सभासदों बताया कि निर्माण कार्य में कच्ची ईट व कम मात्रा में सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। और प्रशासन इसकी जांच कराकर कार्यवाही करें। वही इस दौरान सभासद मोहम्मद हनीफ ने नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।
शिकायती पत्र
बाइट- मोहम्मद हनीफ, सभासद।
बाइट- मुशीर अहमद, सभासद।
बाइट- सुमित कुमार, सभासद।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।