उत्तर प्रदेश, बदायूं/जरीफनगर-: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा दिया। सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर बैठे युवक की मां पत्नी व एक साल की बेटी हुई गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा भर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों रौंद को दिया। भीषण सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठी युवक की मां, पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र के दीपू कन्या इंटर कॉलेज दहगवां चौराहे के पास हुआ है। उघैती थाना क्षेत्र के गांव गुरीठा निवासी रिंकू पुत्र पुसाराम अपनी पत्नी सीमा, मां शीला व 1 साल की बेटी परी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदारी में गुन्नौर की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक दीपू कन्या इंटर कॉलेज के निकट पहुंची इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने पीछे से बाइक सवारों को रौंद दिया। अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
सड़क हादसे में बाइक चला रहे रिंकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रिंकू की मां पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद भाग रहे बस चालक को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।