Breaking News

बदायूं-: सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक ने फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताया कि 31 मार्च 2025 तक कृषक फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से करा सकते है, जो कृषक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायेगें उन्हें पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ नही मिलेगा।

अमरीश पटेल निवासी ग्राम आमगॉव, द्वारा गन्ना के भुगतान की जानकारी चाही जिस सम्बन्ध में सहायक गन्ना समिति सचिव द्वारा बताया गया कि यदु शुगर मिल बिसौली द्वारा 4 दिसम्बर एवं शेखूपुर चीनी मिल द्वारा 28 दिसम्बर 2025 तक का भुगतान कर दिया गया है आगे का गन्ना भुगतान नियामानुसार किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन मण्डल सचिव श्री बदन सिंह ग्राम उतरना द्वारा उर्वरक के सम्बन्ध में यह जानकारी चाही गई यदि कोई कृषक भाई एक बैग खाद खरीदता है तो केन्द्र प्रभारी द्वारा खतौनी मॉगी जाती है जिसपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया कि एक बैग पर कृषक भाई अपनी कृषि भूमि खतौनी का गाटा संख्या बताकर खाद खरीद सकते है जनपद के सभी खाद विक्रेताओं को इस सम्बन्ध में सूचित कर दिया गया है जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को यह भी बताया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर मक्का का बीज उपलब्ध है जो किसान भाई मक्का का बीज लेना चहाते है वह पूरे मूल्य पर खरीद सकते है मक्का संकर प्रजाति मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान कृषकों के बैक खाते में हस्तांतरित कर दिया जायेगा, अन्य अधिकारियों द्वारा भी कृषकों को जानकारी उपलब्ध करायी गई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया। इस अवसर पर बैक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!