उत्तर प्रदेश, कासगंज-: सदर कोतवाली क्षेत्र के ततारपुर आवासीय कॉलोनी में देर रात एक मगरमच्छ ने दहशत फैला दी, मगरमच्छ हजारा नहर से निकलकर कॉलोनी की सड़कों पर आ गया, एक स्थानीय व्यक्ति ने सबसे पहले मगरमच्छ को देखा, उसने तुरंत शोर मचाया। इसके बाद कॉलोनी के लोग जमा हो गए, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों का इस्तेमाल करके मगरमच्छ को काबू में किया और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया, फिर उसे वापस हजारा नहर में छोड़ दिया गया,कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के अधिकारियों कि मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।