तीन महीनों से बंद पड़ा है सड़क निर्माण कार्य से परेशानी।
सुबह शाम जाम के कारण स्कूली बच्चे से लेकर राहगीर परेशान।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से फोरलेन सड़क सकलडीहा में इपको कार्यदायी संस्था की ओर से कराया जा रहा है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था की ओर से बीते तीन माह से निर्माण कार्य बंद करने से सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर जाम की स्थिती सुबह शाम बनी रहती है। जिसके कारण जाम में एम्बुलेंस से लेकर स्कूली छात्र घंटों परेशान रहते है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए है। जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
सकलडीहा में बीते दो साल से अधिक समय से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बाद भी सड़क निर्माण से लेकर नाला निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। सधन तिराहा और अलीनगर तिराहा पर वाहनों के आने जाने के कारण जाम की स्थिती हो जाती है। कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य को लेकर मौन साधे हुए है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जाम के कारण आये दिन अलीनगर तिराहे पर वाहनों में महिलाओ से लेकर छात्र और एमबुलेंस में मरीज परेशान रहते है। चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से होने के कारण जाम की समस्या से निजात नहीं मिलता है।
कार्यदायी संस्था की बड़ी बड़ी डंफर के कारण तिराहा पूरा जाम हो जाता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता,राकेश मोदनवाल,कृष्णकांत मंटू मिश्रा,नागेन्द्र गुप्त ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये शीध्र ही मुआवजा देकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग किया। उधर कार्यदायी संस्था के प्रभारी सुधीर चौहान ने बताया कि एक माह के अंदर निर्माण कार्य में तेजी लाया जायेगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।