उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: क्षेत्र के मारूफपुर बिजलीं उपकेंद्र से जुड़ी जमालपुर,टाण्डाकला और नादी के सभी फीडर को सुचारू रूप से चले के लिए नए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ जे ई अजय सिन्हा के द्वारा किया गया।जिसने मारुफ़पुर बिजली उपकेंद्र के सभी फीटर सुचारू रूप से चल सके।जे ई ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ओवरलोड की परेशानी रहती थी । यहां इसकी क्षमता पांच एमबीए से दस एमबीए करा दिया गया है।जिसने ग्रामीणों का इसका लाभ पूर्ण रूप से मिलेगा।
