Breaking News

चहनियां-: खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्रबन्ध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह

फुटबाल लीग टूर्नामेंट में पलिया ने नादी को एक गोल से हराया।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर ग्राम प्रधान सावित्री देवी के सानिध्य में मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतर्जनपदीय फुटबाल लीग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ । जिसमे कुल सोलह टीमो ने प्रतिभाग किया ।

फुटबाल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मां खण्डवारी देवी इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर और किक मारकर किया । इसके पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । उद्घाटन टूर्नामेंट पलिया और नादी के बीच हुआ जिसमें पलिया ने 01 गोल से नादी को हराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । खेल कोई भी हो खेलने की कोई उम्र नही होती है । कहा कि खेल से तन मन दोनो स्वस्थ्य रहता है । यहां जो प्रतियोगिता हो रही है वह एक पारंपरिक खेल है । खेल में हरजीत तो लगा रहता है । इससे हताश नही होना चाहिये बल्कि प्रयास करे कि आगे और अच्छा प्रदर्शन करे ।

इस अवसर पर प्रधानपति सतीश गुप्ता,डॉ.अजय कुमार सिंह,आनन्द सिंह,रवि राय, अजित सिंह,जयशंकर जायसवाल,सोनू सिंह,लकी आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!