Breaking News

बदायूं-: आज़मगढ़ सांसद बदायूँ पहुँचे, सरकार पर जमकर सादा निशाना, कुंभ, अयोध्या तथा बजट पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: आजमगढ़ से सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव आज बदायूं पहुंचे वह यहां कई निजी कार्यक्रमो में भाग लेने आए हुए हैं इस दौरान अपने आवास पर उन्होंने पत्रकारों से बात की और सरकार पर जमकर निशाना साधा इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने कुंभ, अयोध्या तथा बजट पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करी भतीजे के कुंभ नहाने तथा चाचा को नहीं नहलाने के मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह परिवार में दोराब सामने लाने के लिए इस प्रकार की बात करते हैं मैं उनसे कहूंगा काठ की हांडी एक बार चढ़ चुकी है बार-बार चढ़ने वाली नहीं है।

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं पहुंचे इस दौरान वह यहां पर कई निजी कार्यक्रमों में भाग लेंगे आज उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर जमकर निशाना सदा उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला वहीं उत्तर प्रदेश के बजट में बदायूं का कहीं नाम तक नहीं लिया गया।

उर्दू के मुद्दे पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैंने भी सुना है उर्दू शब्द को लेकर उन्होंने हमारे मुसलमान भाइयों के खिलाफ जो बोला है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है योगी जी सोचते हैं कि नफरत फैलाकर सरकार में बने रहेंगे तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि पीडीए के लोग बहुत जागरूक हो चुके हैं अखिलेश यादव के नेतृत्व में।

कुंभ में हुई भगदड़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारे सरकार के समय में कुंभ का आयोजन बहुत भव्य हुआ था कुंभ आदिकाल से चला आ रहा है योगी जी को क्यों इस बात का घमंड है कि उनकी वजह से ही कुंभ है कुंभ था कुंभ है कुंभ आगे भी रहेगा कुंभ में नहाने वालों लोगों की तो काउंटिंग हो गई लेकिन डेड बॉडी की काउंटिंग यह लोग नहीं कर पाए।

बाइट– सांसद आज़मगढ़ धर्मेंद्र यादव।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!