उत्तर प्रदेश, चन्दौली डीडीयू नगर। बी० पी० स्कूल दुल्हीपुर में आमंत्रण बरकत एसोसिएट महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी शहनवाज अहमद ने मुख्य अतिथि सतीश पटेल प्रधान की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि लाल बहादुर पटेल एवं उरुज हैदर तथा जमालुद्दीन जी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई साथ में हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक भी ग्रांउड पर मौजूद रहे।
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए की यू० पी०टैलेन्ट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 98 रन बनाया और पूर्वांचल गर्ल्स टीम के समक्ष जीतनें के लिए 99 लक्ष्य रखा जिसमें खुशबू ने 26, अंजलि ने 11 तथा कृतिका ने 17 रनों का योगदान दिया, पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से बालिंग में प्रियंका ने 3, नंदिनी ने 2 और ममता, निक्की, सलोनी तथा काजल ने सभी ने आपस में 1-1 विकेट आपस में बांट लिया।
धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव शौजब हुसैन ने दिया, कार्यक्रम के संरक्षक मुकेश पटेल थे एवं मैच रेफरी वसीम अहमद जी थे। इस अवसर पर निःशुल्क हेल्थ सेमिनार का आयोजन सीनियर लाईफ स्टाइल कोच दीपक, अजीत एवं अंकिता मैम के द्वारा किया गया। यह सारी जानकारी मीडिया प्रभारी विभाष श्रीवास्तव ने दी।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।