उत्तर प्रदेश, बदायूँ/दातागंज-: थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही गांव की तीन किशोरियां गायब हो गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। एक ही गांव से तीन किशोरियों के गायब होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी पर एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी ने मुआयना मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
इस मामले में दातागंज थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने गांव के चश्मदीदों से बात की तो उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियां उपले बनाने के लिए गांव से बाहर आईं थीं,और तीनों ने आपस में इकट्ठे होकर बात की जिसके बाद वह कहीं चली गईं मामले में जांच की जा रही है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।