उत्तर प्रदेश, सकलडीहा/चंदौली। चंदौली से सैदपुर मार्ग पर सोमवार को भोजपुर रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई, जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही इस जाम के कारण कई लोगों को अन्य रास्तों का सहारा लेकर अपने गंतव्य को रवाना होना पड़ा।
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे लोगों कहीं भी आवागमन करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दो दिनों बाद महाशिवरात्रि का त्यौहार भी आयोजित होना है। जिसमें सकलडीहा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन तथा शिव बारात निकल जाती है। इसी के साथ महाकुंभ स्नान को लेकर भी दूर-दराज से लोग लगातार अपने वाहनों से प्रयाग स्नान के पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। वहीं रोड के किनारे खड़े वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो जा रही है।
जबकि प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इन सबके बावजूद कभी सकलडीहा कुचमन फाटक पर तो कभी भोजपुर रेलवे फाटक पर वाहनों की लंबी कतारे लग जा रही है। जिसके कारण विद्यालय से लेकर सरकारी कार्यालय पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी समय से उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। वही 24 फरवरी से बच्चों का परीक्षा भी प्रारंभ हो गया है ऐसी स्थिति में अगर इस जाम की समस्या का निवारण शीघ्र नही किया गया तो कई छात्रों के पेपर भी छुट सकते हैं जिससे कई छात्र अपनी परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।