उत्तर प्रदेश, चंदौली-: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में डंपर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। लोगो की माने तो चालक नशे में धुत होकर डम्पर को चला रहा था,घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। ग्रामीण डीएफसीसी अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।
हृदयपुर निवासी फूलचंद यादव (60 वर्ष) मंगलवार को अपने खेत पर गए थे। खेत से वापस लौटते समय डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि डंपर चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और नशे में था। इसके चलते घटना हुई।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। ग्रामीण डीएफसीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
बाईट- चन्द्रशेखर यादव ग्रामीण।
रिपोर्ट-घूरेलाल कन्नौजिया चंदौली