उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद में कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर जिला प्रशासन के द्वारा कावडियों की सेवा के लिए एक कैम्प लगाया गया है, इस कैम्प में जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कावडियों को उनकी जरूरत के अनुसार आहार की बस्तुए वितरित की जा रही है, कैम्प में सीडीओ, एडीएम और एसडीएम के साथ साथ कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों को भी कावडियों की सेवा में लगाया गया है।
आपको बता दें कि कल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और इस महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर कावडियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है, कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों और लहरा गंगा घाट पर राजस्थान मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में भोले के भक्त कावड़ भरने आते है और कावडियों के लिए कासगंज सोरों मार्ग पर सामाजिक संस्थाओ के द्वारा भी कई जगह कैंप लगाए गए है, लेकिन इस बार जनपद की डीएम मेधा रुपम ने भी कावडियों की सेवा के लिए जिला प्रशासन को लगाया है और जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट के गेट पर एक कैंप लगाया गया है, इस कैंप में सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश पटेल और एसडीएम संजीव कुमार के साथ साथ कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मी भी कावडियों की सेवा में लगे हुए है और सभी लोगों के द्वारा कावडियों को उनके आहार अनुसार फल, पेठा, पकोड़े, पानी की बोतल, दवाई वितरित की जा रही है।
वहीं कावडियों की सुरक्षा को लेकर रूट डायवर्जन करके गंगा घाटों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है, आज पूरी रात श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए कासगंज सोरों रोड पर चलेंगे और सोरों, लहरा गंगा घाट से जल भरकर अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे और अपने अपने स्थानों के देवालय पर कल शिवरात्रि पर भगवान शिव को जल अर्पण करेंगे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज