Breaking News

चन्दौली-: सड़क चौड़ीकरण को लेकर अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह से मिले एड.संतोष कुमार पाठक।

मुख्यमंत्री जी जांच करायें कि सिक्स लेन रोड का पैसा किस अधिकारी व प्रतिनिधि ने खाये- एड. संतोष कुमार पाठक 

सिक्स लेन बनवाने के संबंध में दिए सभी पत्रों का लिखित में स्टेटस उपलब्ध करायें जिलाधिकारी-एड. संतोष कुमार पाठक 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वहां जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं मिले तथा संतोष कुमार पाठक एडवोकेट को अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह से मिलवाया गया । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र सौंपा। जिसमें संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने लिखा था कि सबसे ज्यादा जाम मुगलसराय नगर के मुख्य बाजार जी टी रोड पर ही लगता है जहां फोरलेन पहले से मौजूद है।

इसे ही तोड़कर पुन: फोरलेन ही बनाया जा रहा है और जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है । अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर सिक्स लेन सड़क के पैसा में गड़बड़ी किए हैं तथा कुछ अवैध अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए 6 लेन रोड को फोर लेन बनवा रहे हैं, जिसकी जांच कराया जाए तथा मुगलसराय में भी सिक्स लेन सड़क सर्विस रोड सहित बनाया जाय। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने एक और पत्र जिलाधिकारी चंदौली के नाम से सौंपा ।

पत्र के माध्यम से संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री जी को 21 जनवरी 2025, 31 जनवरी 2025, 11 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी के माध्यम से भेंजा था तथा जिलाधिकारी चंदौली को 5 फरवरी 2025 व 11 फरवरी 2025 को पत्र लिखा था। उन पत्रों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई ? उसकी स्टेटस रिपोर्ट उन्हें लिखित में दिया जाए। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने दूसरी मांग करते हुए लिखा कि अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी द्वारा चौड़ीकरण कार्य की एम• बी• बुक व एल •ओ• ए• अभी तक नहीं दी गई है।

जिसे उपलब्ध कराया जाए , साथ ही संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने पत्र के माध्यम से यह लिखित जानकारी चाहिए की मुगलसराय में सुभाष पार्क से रेलवे ब्रिज तक के रोड की चौड़ाई कितने मीटर है तथा चकिया तिराहा से गोधना बाईपास तक सड़क की चौड़ाई कितने मीटर है, इसकी लिखित सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि दोनों तरफ की चौड़ाई में काफी अंतर आ रहा है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!