एसपी ने लहरा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखकर खुद व्यवस्था को संभाला।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तीर्थ नगरी सोरों लहरा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का लाखों की तादाद में भारी जनसैलाब देखने को मिला है। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा को स्वयं घाट पर पहुंचकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। एसपी के आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी सतर्क हो गए उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मुस्तैदी से निभाना शुरू किया।
आपको बता दें कि कासगंज जनपद की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 5 लाख के करीब श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गंगा घाट पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। रात में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर पुलिस और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं। लहरा गंगा घाट पर उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालु कांवड़ में जल भरने के लिए आते हैं।
बाइट- अंकिता शर्मा, एसपी, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।