उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पूरे देश के साथ-साथ आज कासगंज जनपद में भी महादेव का महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शंकर व मां पार्वती की शादी हुई थी। जिससे महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर के प्रति भक्ति का जुनून देखते ही बन रहा है।
आपको बता दें कि कासगंज जनपद में आज महाशिवरात्रि पर्व पर चारों ओर शिव भक्त अपने अपने तरीके से भगवान के प्रति अपनी आस्था जताने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूजा करते नजर आ रहे हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर आज सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं कासगंज के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर, व पारना मठ मंदिर पर भगवान शंकर के जयकारे सुबह से ही सुनाई देने शुरू हो गए हैं। शिवभक्तों ने बेल धतूरा, बेलपत्र व जलाभिषेक करना प्रारंभ कर दिया है जिससे हर ओर भोलेशंकर के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। इसके अलावा गंगा घाटों से रात भर चलकर आए काबडियों ने सुबह कासगंज शहर के प्रमुख मंदिर भूतेष्वर मंदिर व पारना मठ मंदिर पर गंगा जल चढ़ा ते दिखाई दे रहे है।
बाइट- सुशील त्यागी, पुजारी पारना मठ मंदिर।
बाइट- बबलू, भक्त।
बाइट- मोहित गोस्वामी, भक्त।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।