आकांक्षी योजना में चहनियां ब्लाक को मिला तीसरा स्थान।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: क्रिटिकल गैप्स योजनांतर्गत प्रदेश के चयनित गांवो में चहनियां ब्लाक को आकांक्षी योजना के तहत तीसरा स्थान मिला है । यह प्रयास क्षेत्र में विकास को लेकर ब्लाक प्रमुख को मिला है । शासन द्वारा डेढ़ करोड़ की मिली स्वीकृति का ब्यय शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए करेंगे ।
चहनियां ब्लाक आकांक्षी ब्लाक 2022 में घोषित किया गया था । जो मंगलवार को शासन द्वारा क्रिटिकल गैप्स योजनांतर्गत प्रदेश के चयनित सौ गांवो को आकांक्षात्मक विकास खंडों में से माह मार्च 2023 से 2024 तक ओवरहाल डेल्टा रैंकिंग ,विषयगत क्षेत्र और डेल्टा रैंकिंग के आधार पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । शासन द्वारा डेढ़ करोड़ की राशि प्रोत्साहन राशि दी जा रही है । जो प्रमुख अरुण जायसवाल को डेढ़ करोड़ रुपये क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए मिला है । जानकारी देते हुए प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि चहनियां ब्लाक को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है । जिसे शिक्षा के क्षेत्र में विकास कराने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है । स्वीकृति धनराशि का उपयोग उसी विकास खण्ड में क्रिटिकल गैप्स के मार्गदर्शी सिद्धांतो के अंतर्गत अनुमन्य कार्यो हेतु किया जायेगा । इस धन को शिक्षा के क्षेत्र में विकास कराने के लिए स्वीकृत हुआ है । क्षेत्र में विकास के आधार पर सर्वे होने पर यह राशि विकास के लिए मिलता है । 2022 में हमारे द्वारा टीम बनाकर विकास का कार्य शुरू करा दिया गया था । जो प्रयास रंग लाया । अब तक के प्रमुख काल मे आकांक्षी योजनांतर्गत ब्लाक चयनित नही हुआ है । यह सब विकास के आधार पर ही होता है । कहा कि इस धनराशि का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र पूर्ण रूप से किया जायेगा । किसी अन्य मद में इसका खर्च नही होगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।