उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: आज हिन्दुओ की आस्था के महापर्व महाशिवरात्रि पर नर सेवा नारायण सेवा समिति व हिन्दू जागरण मंच उन्नाव के के द्धारा गत वर्षो की भांति इस बार भी नवे वर्ष नगर में पूरी भव्यता/दिव्यता के साथ निकाली गई भोलेबाबा की बारात ।
भोले बाबा की बारात के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी की अगुवाई में विशाल काय नंदी पे सवार भोलेनाथ व माता पार्वती,भूत ,प्रेत ,अघोरियों संग सैकड़ो झांकियो के साथ हजारो भगवा ध्वजोके साथ शामिल हजारो भोले के बाराती बन झूमे नाचे।
भोलेनाथ के महाकाल के विग्रह स्वरूप की झांकी प्रमुख आकर्षण रही,जगह जगह भक्तों ने आरती कर भोलेनाथ का आशीर्वाद ग्रहण किया ,हरदोई पुल पर महादेव और गौरा के जयमाला का भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ व लोगो ने की पुष्प वर्षा ।
भोलेबाबा की बारात में भूत प्रेत अघोरी, नंदी स्वरूप अपना आकर्षण अलग बिखेर रहे थे ,नगर में भगवा ध्वज व शिवभक्तों का हुजूम चारो तरफ नजर आ रहा था व हर हर महादेव से गूंजा नगर I
इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ कई विशिष्ट अतिथियों ने भी भोलेनाथ की आरती कर यात्रा का स्वागत किया , बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग ने भी यात्रा का स्वागत व प्रसाद वितरण किया । बारात में सभासद मुन्ना सिंह ,हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,प्रदेश अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ,वीरांगना वाहनी प्रमुख ज्योति राजपूत ,कल्पना त्रिवेदी ,पवित्रा उपाध्याय ,दीपिका बाजपेई ,विकास सिंह सेंगर ,राघवेंद्र पांडेय ,योगेंद्र तिवारी ,राकेश राजपूत ,,सुनील भदवरिया ,कमलेश बाजपेई ,अभिषेक तिवारी ,अलोक शुक्ल ,,धर्मेंद्र शुक्ल ,केतन अवस्थी ,मनीष मिश्रा ,शिवम् आज़ाद ,मुकेश दीक्षित ,अंशु शुक्ला ,विकास तिवारी ,अलोक शुक्ला ,अमूल्य बाजपेई सहित हजारो शिव भक्त मौजूद रहे।
बाइट- विमल द्विवेदी।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।