Breaking News

चंदौली/सकलडीहा-: पहले ट्रैक्टर फिर पंचायत भवन और अब बीएसएनएल कार्यालय को चोर ने बनाया अपना निशाना।

चोरी की घटनाओं पर रोक लगने में स्थानीय प्रशासन फेल लोगों में भय का माहौल।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सकलडीहा-: पहले ट्रैक्टर फिर पंचायत भवन और अब बीएसएनएल कार्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। वही सकलडीहा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभा में हो रही इस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में स्थानीय प्रशासन फेल साबित नजर आ रही है। जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वहीं ग्रामीणों में चोरी की घटना घटित होने का डर व्याप्त हो रहा है। सकलडीहा कोतवाली से चंद्र मीटरो की दूरी पर स्थित बीएसएनल कार्यालय पर बीती रात चोरों द्वारा धावा बोलते हुए लाखों रुपए के सामग्री पर हाथ साफ कर लिया गया। उक्त घटना की जानकारी लोगों को तब प्राप्त हुई जब सुबह विभाग के कर्मचारी मंगलवार की सुबह कार्यालय पर कार्य करने के लिए पहुंचे थे।

इस संबंध में उपस्थित एसडीओ सिवानंद मौर्य ने बताया कि सुबह जब वह कार्यालय पहुंचे तो केबिल गायब था। उन्होंने चोरी की घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की। वही चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त होने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच घटना की छानबीन करने में जुट गई। बीएसएनएल ऑफिस के एसडीओ सेवानन्द मौर्या ने आशंका व्यक्ति की कि सोमवार की रात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। इसके बाद स्टोर रूम का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब 1 लाख 40 हजार का केबिल निकालकर पीछे के रास्ते से भाग गए। क्योंकि रात में ऑफिस में कोई कर्मचारी और गार्ड नही रहता है। इस अत्यधिक मात्रा में केबिल चोरी होने पर तत्काल इसकी सूचना 112 पर देते हुए कोतवाली पर लिखित तहरीर दी गई। साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। जबकि अभी पूर्व में दो चोरियां हाल ही में हुई है जिसका खुलासा अभी तक करने में स्थानीय प्रशासन कामयाब नहीं हुई है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!