उत्तर प्रदेश, चन्दौली। बी०पी०स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय के ग्राउंड पर 28 फरवरी को दिन में 12 बजे से बाबा कलेक्शन टी-ट्वेंटी क्रिकेट का फाइनल मुकाबला पूर्वांचल स्पोर्ट्स बनाम राहुल स्पोर्ट्स बी०एल०डब्ल्यू० के बीच होगा जिसके मुख्य अतिथि उरूज हैदर अध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा चंदौली एवं विशिष्ट अतिथि गोपाल वर्मा नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेटर होंगें जबकि समापनकर्ता प्रधान प्रत्याशी जमालुद्दीन अंसारी जी होंगे। यह जानकारी आयोजक एवं मीडिया प्रभारी शौजब हुसैन व विभाष श्रीवास्तव ने दी है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।