Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: नागेपुर गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप शिविर के तहत ग्रामीणों को जागरूक करते हुए।

छात्राओं ने डोर टू डोर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। गुरूवार को छठवें दिन छात्रों की ओर से गोंद लिये गांवों में डोर टू डोर संपर्क करके ग्रामीण और महिलाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया।

सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा डिग्री ही नही समाज को सशक्त बनाने का मजबूत कड़ी है। शिक्षा से ही गांव और गिरॉव के लेाग सबल हो सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम डोर टू डोर लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का पुनित पहल है। शिविर के छठवां दिन नागेपुर, टिमिलपुर, सकलडीहा बस्ती में सामाजिक -आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। घर -घर जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

उसके बाद उसकी रिपोर्ट तैयार किया। द्वितीय सत्र में समाजशास्त्र के प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव की ओर से सामाजिक कुरीतियों पर विचार रखा रखा गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव ने अतिथि का स्वागत किया। संचालन डॉ. श्यामलाल सिंह यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल तिवारी ने किया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!