Breaking News

चन्दौली/तारा जीवनपुर-: तनवीहुल गाफलिन फाउंडेशन की ओर से दर्जनों बच्चों में काफी व कलम वितरित किया गया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/तारा जीवनपुर-: क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर में तनवीहुल गाफ़लिन फाउंडेश की ओर से दर्जनों बच्चों में कॉपी व कलम का वितरण किया गया ।तनवीहुल गाफ़लिन के सदर सोहेल खान ने कहा कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अधिकतर गरीब परिवार के ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।

इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और इनका हौसला बढ़ाने के लिए हम लोगों द्वारा छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।शिक्षा हमारा अधिकार है ।शिक्षित समाज की कल्पना ही हमारी सोच है। शिक्षा ही ऐसा यंत्र है जो समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखता है राज करना सिखाती है। सोना चांदी सारे गहने चोरी हो सकती है। लेकिन शिक्षा ऐसी चीज है जो कभी कोई भी इसे कोई नहीं चुरा सकता। प्रतिभा हमेशा कामयाबी की रास्ता प्रशस्त करती है। इसीलिए हमारा फाउंडेशन शिक्षा पर जोर देता है। आने वाले समय में हम सभी विद्यालय पर शिक्षा का कार्यक्रम करेंगे।

इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य साबिर काश्मी,चित्रांश विश्वकर्मा, आशिफ, इकबाल,मोहित शर्मा, इस्तेखार अली, लालू प्रधान, इरशाद,विजय कुमार, दिलशाद आलम, सूरज सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!