Breaking News

चन्दौली/बबुरी-: बबुरी थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में में जारी है बंदरों का आतंक, छत से गिरकर महिला की मौत।

बंदरो के आतंक से लोग रहते हैं परेशान छत से गिरकर महिला की मौत।   

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/बबुरी-: बबुरी क्षेत्र के पनपुरा गांव में बुधवार शाम बंदरों के झुंड से बचने के दौरान 65 वर्षीय महिला भाग मनी देवी की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बबुरी क्षेत्र के पनपुरा गांव में बुधवार शाम बंदरों के झुंड से बचने के दौरान 65 वर्षीय महिला भागमनी देवी की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।आपको बता दें कि बनौली चट्टी, पनपुरा, बबुरी आदि गांव में बीते छह माह से बंदरों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। बंदरों को भगाने के लिए ग्रामीण कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। बुधवार शाम पनपुरा गांव निवासी हरिचंद्र मौर्य की पत्नी 65 वर्षीय भागमनी देवी घर की छत पर सरसों उठाने पहुंचीगी।

इसी दौरान बंदरों का झुंड पहुंच गया। इससे वह घबराकर भागने लगी। सरसों के दाने पर पैर फिसलने से छत के नीचे गिर गई। आनन फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि परिवार की तरफ से घटना की जानकारी नहीं मिली है।चकिया, नौगढ़, शहाबगंज बबुरी आदि इलाकों में बंदरों के आतंक से लोग परेशान रहते हैं। आलम यह है कि लोग बंदरों के डर से छत पर या बाहर चबूतरे पर बैठने से कतराते हैं। लोगों को डर लगा रहता है कि कई बंदरों का झुंड उनपर हमला न कर दे। वहीं कुछ वर्ष पहले नौगढ़ में एक छात्र पर बंदरो ने हमला कर दिया था जिससे छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की।

मृतक महिला का फाइल फोटो।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!