राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।
उत्तर प्रदेश, चहनियाँ/चंदौली-: कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर चहानियाँ में बच्चों ने विज्ञान के प्रोजेक्ट और चार्ट प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडलों का प्रदर्शन किया!
कक्षा 7 की छात्रा दीपिका यादव ने बुलेट ट्रेन, पवन चक्की, जनसंचार के विभिन्न उपकरण ,अंशिका मौर्य ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान के क्षेत्र में हुए नए आविष्कारों को चार्ट पर प्रस्तुत किया!
कक्षा 6 की छात्रा नंदिनी, रितु, आकृति और तमन्ना ने विभिन्न मॉडल को प्रस्तुत किया ! कक्षा 6 के छात्र आयुष और अंश ने वाटर पंप का प्रदर्शन किया ,कैसे जमीन से पानी को बाहर मोटर के द्वारा निकाल कर विभिन्न तरह के प्रयोग में लाया जाता है ! कक्षा 6 के छात्र रौनक शर्मा ,निखिल तथा प्रियांशु यादव ने रोड पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक मॉडल बनाया ,जिसमें ज़ेबरा क्रॉसिंग तथा साथ में रोड पर लाइट का प्रदर्शन कर लाल, पीला और हरा संकेत दिखाकर इन तीनों के बारे में विस्तार से बताया!
राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंद कुमार शर्मा ने बताया की सर चंद्रशेखर वेंकट रमन को इस खोज के लिए 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला था और 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज में इस तिथि को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है!
प्रधानाध्यापक ने इन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे इस देश के होनहार भविष्य हैं ,जो आगे चलकर मानव जीवन को आसान बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के आविष्कार करेंगे!
इस विज्ञान प्रदर्शनी में शिक्षक नंद कुमार शर्मा, पूजा सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा ,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, उमा चौबे, प्रियंका चौहान विजय राज रवि तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे!
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।