उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: थाना उझानी क्षेत्र के मानकपुर गांव में रहने वाला 40 वर्षीय किसान सज्जन खां पुत्र जुम्मन खां शनिवार की सुबह 8 बजे के लगभग अपने खेत पर गया था। तभी खेत में टूटे पडे हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। वहीं सज्जन खां को हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में देख खेल रहे बच्चों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन आनन फानन में खेत पर पहुंचे और फोन कर बिजली बंद कराई और गंभीर रूप से झुलसे किसान सज्जन खां को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉ० राजकुमार गंगवार ने सज्जन खां को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही नासिर के ट्रैक्टर से हाईटेंशन विद्युत तार टूटा था। सज्जन की मौत की खबर सुनते ही देखने वाले ग्रामीणों का तांता लग गया। पुलिस ने किसान सज्जन खां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सज्जन खां की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट- परिजन।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।