सड़क पर नाबदान का पानी बहने से व्यापारी परेशान।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: मारूफपुर चौराहे के सैदपुर रोड पर इन दिनों नाबदान का पानी बहकर दुकानों के सामने लग रहा है । इससे होने वाली दुर्गन्ध और सड़क पर फैले कीचड़ से लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है। वहीं स्थानीय दुकानदार ग्राहकों के न आने व दुर्गन्ध कीचड़ से परेशान है।
सैदपुर तीरगाँवा से चंदौली वाया चहनियां सकलडीहा निर्माणाधीन फोर लेन हाईवे से सटी नाली का निर्माण हो रहा है। जिसे कार्यदाई संस्था एपको द्वारा बीच बीच में बनाकर कई जगह आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे उसमें जुड़े नाबदान का पानी जगह जगह मुख्य सड़कों पर बह रहा है। जिससे आम राहगीरों के साथ अन्य लोगों व दुकानदारों को काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। मारूफपुर चौराहे पर बीते एक सप्ताह से नाबदान सीवर का पानी मुख्य सड़क पर बहकर तालाब बन जा रहा है। जिससे उठने वाली दुर्गन्ध और कीचड़ से आम राहगीरों के साथ स्थानीय दुकानदार और व्यापारी परेशान है। शौकत अली, सुरेश चौरसिया, सुदामा प्रसाद, कमलेश यादव, शिवम मिश्रा, अनूप पाण्डेय, सुशील मिश्रा, चंद्रदेव गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।