उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगोरा मोड पर विपरीत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा से बाइक की जोरदार भिडंत हो गई। सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने वीरेन्द्र शाक्य को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक मनवीर की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक वीरेन्द्र शाक्य जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर कलां का रहने वाला था। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौका पाकर ई-रिक्शा लेकर घटना स्थल से फरार हो गया।
मृतक युवक का फाइल फोटो।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।