उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: तहसील में सप्ताह में अब तीन दिन चकबंदी अधिकारी बैठेंगे।अधिवक्ताओं और ग्रामीणो की मांग पर जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया।एसडीएम अनुपम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे ग्रामीणो को काफी सुविधा होगी।
बीते लंबे समय से अधिवक्ता और ग्रामीण चकबंदी कार्यालय की मांग कर रहे थे।सकलडीहा तहसील में चकबंदी कार्यालय न होने से ग्रामीणो और अधिवक्ताओं को जिला मुख्यालय जाना पड़ता था।जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी।इस समस्या को लेकर लोग काफी परेशान थे।कईबार लोगो ने डीएम निखिल टीकाराम फुण्डे और एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर चकबंदी ऑफिस की मांग किया।इसपर एसडीएम ने शासन और जिला प्रशासन को अवगत कराया।जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर चकबंदी अधिकारी सप्ताह मे तीन दिन नायब तहसीलदार बढवल के कार्यालय में बैठेंगे।एसडीएम ने बताया इससे आमलोगों को काफी राहत मिलेगी।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।