उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिसौली-: बिसौली नगर में जहां नगर पालिका कार्यालय से ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रही सास को बेरहम दामाद थैले में चाकू रखकर लाया था। और बेरहम दामाद ने सास पर हमला कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं गनीमत रही की महिला की गर्दन नहीं कटी घायल महिला ने बताया कि आरोपी दामाद गुसाईं बेहटा का रहने वाला है वहीं दामाद हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।