Breaking News

चहनियां/चंदौली-: सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू और युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव ने मारूफपुर आवास पर पहुंचकर जताया शोक।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव आकाश विधायक के दादा का हुआ निधन।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली। क्षेत्र के मारूफपुर गांव निवासी और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला सचिव आकाश विधायक के दादा रामप्रताप यादव का 90 वर्ष की आयु में मंगलवार को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार तिरगावा सैदपुर घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र सियाराम यादव ने दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्व समाज के उपस्थित रहे।

निधन की सूचना मिलने पर बुधवार को सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू आकाश विधायक के मारूफपुर स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया। इस अवसर पर मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि जीवन और मृत्यु इस संसार की सबसे बड़ी सच्चाई है, जो आया है उसे एक दिन जाना ही है। किसी की मृत्यु को रोकना हम लोगों के बस में नहीं है। इसलिए ईश्वर की एक व्यवस्था मानकर हम लोगों को इसे स्वीकार करन चाहिए।

वाराणसी खंड स्नातक के एमएलसी प्रत्याशी और युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव कहा कि व्यक्ति चला जाता है, किंतु उसके कर्म यहीं रह जाते हैं। इसलिए जीवन पर्यंत हम सभी को अच्छे कर्म करने चाहिए।

इस अवसर पर श्यामबली यादव, समाजसेवी चंद्रिका यादव, नरसिंह यादव बाबा, आजाद अंसारी, नरसिंह फ़ौजी, ज्ञान प्रकाश यादव, किशोर प्रजापति, अमरजीत यादव, पवन यादव, राहुल यादव, शिवशंकर चाचा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!