उत्तर प्रदेश, चंदौली/सकलडीहा-: सकलडीहा कस्बे के मुख्य मार्ग पर पिछले दो दिनों से जल जमाव की समस्या बनी हुई है। जिसके निदान के लिए व्यापारियों ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों से गुहार भी लगाई गई, परंतु दूसरे दिन भी जल जमाव की समस्या का निदान नहीं किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों, व्यापारियों व राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चले की सकलडीहा इंटर कॉलेज जाने वाले मुख्य गेट के बाहर पिछले दो दिनों से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण उक्त रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं जल जमाव होने के कारण रास्ते का सही अनुमान नहीं लगाए जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार भी गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इसी के साथ तेज रफ्तार से आने वाली वाहनों के कारण गंदा पानी लोगों के ऊपर तथा दुकानों पर पढ़ रहे हैं, जिससे दुकानदारों को नुकसान उठानी पड़ रही है। उक्त मामले को लेकर गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्वारा विरोध दर्ज कराई गई तथा शीघ्र जल जमाव की समस्या का निदान करने की मांग की गई। वही विरोध प्रदर्शन करने वालों में कृष्णा सेठ, बरकत अली, मुकीद , तालाब, राम अवतार के साथ दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।