प्रगतिशील नाई विकास समिति के सक्रिय सदस्य के निधन पर शोक।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: पपौरा गांव के रहने वाले प्रगतिशील नाई विकास समिति के सक्रिय सदस्य डा. दिवाकर ठाकुर का गुरुवार की सुबह निधन हो गया । उनके निधन से समिति में शोक की लहर छा गयी ।
पपौरा के रहने वाले डा.दिवाकर ठाकुर लंबे समय से प्रगतिशील नाई विकास समिति के सक्रिय सदस्य रहे है । उनके निधन की सूचना पर समिति के सैकड़ो सदस्य बलुआ घाट पर परिजनो संग शोक सम्बेदना व्यक्त किया । इस दौरान उपाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि डॉक्टर दिवाकर समिति के पुराने सदस्य थे । हर कार्यक्रम और समाज के लोगो के लिए हर समय तन,मन,धन से तैयार रहते थे । उनकी मौत की कमी हमेशा रहेगी ।
इस दौरान अध्यक्ष बुलबुल सलमानी,माधव शर्मा,शमशेर सलमानी,सोनू शर्मा,प्रमोद शर्मा,गोरख शर्मा,बिंदु शर्मा,प्रभाकर शर्मा,नन्दलाल प्रधान,कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।