उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व० दीवानचन्द्र चौधरी का पांचवीं पुण्यतिथि कैंप कार्यालय पर इनके तैल चित्रपट पुष्प अर्पित कर इनके व्यक्तित्व व कृत्य पर प्रकाश डालकर धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप तिवारी के नेतृत्व में पांचवीं पूर्ण तिथि मनाई गई । इस दौरान इन्होंने कहा कि चौधरी साहब किसान, कारिगर, आदिवासी, छोटे – छोटे दुकानदार, महिलाओं सबके हित को लेकर सरकार से हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम किया। मुन्डेरवा में चीनी मिल का आन्दोलन रहा हो या बाराबंकी से लखनऊ पद यात्रा हो। किसानों के लिए कई आन्दोलन किए ।चन्दौली में किसानों के यहां कई बार रूके थे। मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामअवतार सिंह ने कहा चौधरी साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास चन्दौली के किसान करते हैं। इस मौके पर मण्डल कोषाध्यक्ष मनोज यादव, जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर राय, विजेन्द्र तिवारी, रामजी यादव, रामनरेश राय, रामनारायन राय, किशोरी यादव, मुरलीधर पान्डेय, पुनवासी यादव, लालजी यादव, हरिचंद यादव, जमुना राय, काशी यादव, महगु यादव, सुमेर पाल, रामलाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।