उत्तर प्रदेश, बदायूं/उसहैत-: उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कड्डी नगला में घर के बाहर खेल रही डेढ़ वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी।
बच्ची गांव के प्राथमिक विद्यालय पर लगे सरकारी हैडपंप के पास खेल रही थी। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति फोटो खींचने के बहाने से साथ ले गए। बच्ची के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगलने में जुट गई है। बदायूं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटना का मौका मुआयना कर परिजनों से जानकारी जुटाई और एसएसपी ने जल्द घटना के खुलासे के दिए निर्देश है। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम गठित की है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
लापता बच्ची का फोटो।
बाईट- बच्ची की मां।
बाइट- अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी सिटी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।