कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
पुलिस ने महिला की हत्या और चोरी का किया सनसनी खेज खुलासा,
महिला का नाती ही निकला दादी का हत्यारा और चोर,
नाती ने ही अपने साथी के साथ मिलकर की थी दादी की हत्या और चोरी,
पुलिस ने आरोपी नाती और उसके साथी को किया गिरफ्तार,
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान किया बरामद,
घटना के दिन पूरा परिवार शादी में गया था,
तभी रूपयों की खातिर नाती ने ही अपने दोस्त को बुलाकर घटना को दिया था अंजाम,
थाना सिढपुरा क्षेत्र के कस्बा सिढपुरा का मामला।
बाइट- राजेश भारती, एएसपी, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।