उत्तर प्रदेश, कासगंज-: शहर के सोरों गेट पर दमकल विभाग की टीम ने प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल लोगों में वितरित किया। वहीं गंगाजल को लेने के लिए कासगंज शहर के सोरों गेट पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पडी और लोग बाल्टी, केन बोतल में गंगा जल भर- भर कर अपने अपने घर ले जाते दिखाई दिए।
आपको बतादें कि कासगंज जनपद से दमकल की गाड़िया प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में गई हुई थी और मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि इन गाड़ियों में दमकल कर्मी कुंभ से गंगा जल भरकर अपने अपने जिलों में लोगों को गंगाजल वितरित करेंगे। इसी के चलते आज कासगंज शहर के सोरों गेट पर सीएफओ रमेश तिवारी की मौजूदगी में कासगंज शहर के सोरों गेट पर लोगों को गंगा जल वितरित करने के लिए दमकल की गाड़ी को खड़ा करके गंगाजल वितरित किया गया। वहीं शहर के लोगों की भारी संख्या में गंगाजल लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सीएफओ आरके तिवारी ने जानकारी देकर बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई थी। जिसके चलते आज और कल लोगों को गंगाजल वितरित किया जाएगा।
बाइट- आरके तिवारी,सीएफओ, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।