Breaking News

चन्दौली/सैयदराजा-: सैयदराजा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 19 लीटर अवैध देशी शराब की गयी बरामद।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयद राजा-: पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 02 हाईवे पर चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल. नं. UP67Y3372 पर सवार 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग कुल 19 लीटर ब्लू लाईम देशी शराब (96 पाऊच प्रति 200 एमएल) बरामद की गयी।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मु.अ.सं. 36/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का स्थान।

NH2 हाईवे पानी टंकी सम्राट ढाबा के करीब 50 मीटर आगे

दिनांक 07.03.2025 समय करीब 10.53 बजे।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण।

1. कन्हैया बिन्द पुत्र सुदामा बिन्द निवासी ग्राम कठौरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष

2. सोनू कुमार बिन्द पुत्र त्रिवेणी प्रसाद बिन्द निवासी ग्राम कठोरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

बरामद शराब की कुल मात्रा 19 लीटर, 200 एमएल

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 8160/- रूपये

बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण।

1.विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

2.उ0नि0 धर्मेन्द्र प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

3.हे0का0 शिवशंकर बिन्द थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

4.हे0का0 गोविन्द सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

5.का0 गुंजन तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!