उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान।
रात के अंधेरे में जमकर हो रहा है अवैध खनन ज़िम्मेदार बेखबर।
मशीनों द्वारा जमकर हो रहा है अवैध खनन।
अवैध खनन का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में लोडर मशीन व ट्रैक्टर ट्राली द्वारा हो रहा है खनन।
खनन विभाग की लापरवाही व पुलिस की उदासीनता की चलते खनन माफियों के हौसले हैं बुलंद।
कोतवाली क्षेत्र में आए दिन खनन के वीडियो हो रहे है।
वायरल वीडियो सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव गहलोल का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो।
रिपोर्ट- आसिम अली, राष्ट्रीय न्यूज टुडे।