उत्तर प्रदेश, बदायूं/उसावां-: उसावा थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल के बच्चे के साथ चॉकलेट देने के बहाने युवक ने किया कुकर्म।चॉकलेट का लालच देकर खंडहर में ले गया आरोपी। बच्चे को तलाशते पहुंचे परिजनों को देखकर भागा आरोपी। परिजनों ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया मुकदमा की दर्ज। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।