शांतिपूर्वक ढंग से मनाए होली का त्यौहार…!!!
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: सम्पूर्णानगर मे होली का त्यौहार और रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन। शनिवार को थाना परिसर में सीओ यादवेंद्र व तहसीलदार आरती यादव की अगवाई में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ बैठक के दौरान अधिकारियों ने बैठक में मौजूद क्षेत्र के लोगों से अपील की त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाई और कोई नई परंपरा ना डालें पूर्व में जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है उन्हें स्थानों पर ही होलिका दहन किया जाए होली के त्यौहार के दिन ही शुक्रवार का दिन है और इस दिन रमजान की नमाज भी पढ़ी जाएगी क्षेत्र के सभी लोग आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ त्योहार को मनाए जबरदस्ती किसी के भी रंग न लगाएं और त्योहारों के दौरान तेज स्पीड में बाइक को ना चलाएं और नशे की हालत में हरदंग ना करें अगर कोई भी कानून अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि खीरी पीलीभीत सीमा पर त्योहार के दौरान विशेष नजर बनाकर रखें पुलिस अगर कोई बिना वजह के आता जाता है तो उसको रोका जाए और समझाया जाए होली खेलने के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों को चले जाएं बेवजह इधर-उधर इकट्ठे होकर और हुड़दंग न करें इस दौरान नवजात प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह परसपुर चौकी इंचार्ज विशाल सिंह खजुरिया चौकी इंचार्ज अनिल सिंह पंकज नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मद्धेशिया महामंत्री इश्तियाक अहमद खान ,इंद्रजीत सूरी ,शिवकुमार गुप्ता उर्फ मंटू ,राजन यादव ,शमशाद खान ,रईस अहमद ,राजेश भास्कर, प्रिंस भाटिया, जीवेश सिंह जीतू, जितेंद्र यादव ,प्रभुनाथ, कमलजीत सिंह बिंदर ,सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।